
वेबिनर रजिस्टर करने के लिए, उपर दिया हुआ फॉर्म भर के सबमिट करे |
रजिस्टर करने के बाद, आपको एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जहां लाइव (Live) वेबिनर की लिंक आपके साथ शेयर कि जाएगी।
हर हफ्ते में 2-3 बार लाइव वेबिनर होगा, जिसकी तारीख,समय और वेबिनर लिंक
आपके साथ ग्रुप में शेयर की जाएगी|
अगर आप किसी दिन 'Live Webinar' अटेंड नहीं कर पाते है तो अगला वेबिनर
आप लाइव अटेंड कर सकते है|





क्या आपने कभी सोचा है की स्तनपान में कठिनाईया क्यों आती है? इस सत्र में,हम उन आम गलतियों और मिथकों को समझेंगे,जो माओं को सफलता से दूर कर देती है, और जानेंगे उनके प्रभावी समाधान |
क्या आप स्तनपान को आसान और प्रभावी बनाना चाहते है? यहाँ आप सीखेंगी वे 3 अनमोल रहस्य जो हर माँ को जानने चाहिए,ताकि आपका अनुभव तनावमुक्त और सफल हो सके |
इस सत्र में हम आपको दिखाएंगे की अपने स्तनपान लक्ष्य को कैसे स्पष्ट रूप से निर्धारित करे और सही कदम उठाकर उसे सफलतापूर्वक हासिल करे | योजना और सही ज्ञान से आप आत्मविश्वास से आगे
बढ़ सकती है|


अपनी बेटी रेवा की माँ होने के नाते, मैं पहले से जानती हूँ कि स्तनपान के साथ क्या चुनौतियाँ आ सकती हैं।12 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ एक प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ होने और अनगिनत माताओं को उनकी स्तनपान यात्रा में सहायता करने के बावजूद, स्तनपान के साथ मेरा अपना अनुभव अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण था। स्तनपान के तथ्यों, मिथकों और व्यावहारिक कौशल के बारे में मेरे व्यापक ज्ञान के बावजूद, मुख्य रूप से उस समय मुझे आवश्यक भावनात्मक समर्थन की कमी के कारण संघर्ष करना पड़ा।
मेरे बगल वाले कमरे में अपने पिता को पुरानी बीमारी से पीड़ित देखकते हुए दुख के कारण मेरी अपनी यात्रा और भी जटिल हो गई थी। मेरे बच्चे के जन्म के ठीक दो महीने बाद उनके निधन ने मुझ पर गहरा असर डाला और अवसाद का दौर शुरू हो गया, जिससे स्तनपान कराना और भी मुश्किल हो गया।जैसे कि नियति ने मेरा साथ दिया, मेरी स्तनपान यात्रा ने एक सुखद यू-टर्न ले लिया जब एक दोस्त, जो एक स्तनपान सलाहकार थी, आगे आई और मेरे बच्चे को स्तनपान कराने के रोलर कोस्टर के दौरान मेरा समर्थन किया|
उनके मार्गदर्शन से प्रेरित होकर, मैंने अन्य माताओं को समान सहायता प्रदान करने के लिए एक स्तनपान सलाहकार बनने का फैसला किया। मैं वास्तव में इस यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाले संघर्षों और संदेहों को समझती हूं, और मेरा मानना है कि एक मजबूत समर्थन प्रणाली होने से सभी अंतर आ सकते हैं।इस अनुभव ने मुझे उन कठिनाइयों का एहसास कराया जिनका सामना कई माताओं को करना पड़ता है, विशेषकर उन्हें जिनके पास वैज्ञानिक, साक्ष्य-आधारित ज्ञान (scientific evidence-based knowledge) और मार्गदर्शन की कमी हो सकती है। शारीरिक स्तनपान चुनौतियों पर काबू पाने के अलावा, नई माताओं को नवजात शिशु की देखभाल की निरंतर मांगों और तनाव से निपटने के लिए मानसिक लचीलेपन की भी आवश्यकता होती है।
इसे पहचानते हुए, मैंने स्तनपान पर अपना ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया, इन परस्पर जुड़ी शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों के माध्यम से माताओं (न केवल मेरे शहर, राज्य या देश की माताओं बल्कि दुनिया भर की माताओं) को बेहतर समर्थन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन प्राप्त किया (IBCLC)। मैं माताओं को न केवल उनके स्तनपान लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं, बल्कि मानसिक शक्ति, धैर्य और दृढ़ता के साथ उनकी यात्रा को आगे बढ़ाने में भी मदद करती हूं। जब आप स्तनपान और मातृत्व की इस यात्रा पर आगे बढ़ें तो आपका समग्र समर्थन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।
यह वेबिनर 1 घंटा 15 मिनट के लिए रहेगा ,जिसमें आप तनाव मुक्त, सुपर कॉन्फिडेंट, सफल स्तनपान यात्रा का अनुभव कैसे करेंगे इसके बारे में बताया जायेंगा ,साथ ही में वेबिनर के अंत में आपके सवालों के जवाब दिए जायेंगे|
शिशु को स्तनपान कराते वक्त अगर आपको दर्द हो रहा है, तो यह आम बात (normal) नही है |दर्द होना मतलब, सबसे आम कारण आपका शिशु स्तनों से सही तरीकेसे नहीं जुड़ पाया है (Improper Latch at breast), जिसकी वजह से आपको दर्द हो रहा है , जिसे जल्द से जल्द ठीक कराना बोहोत जरुरी है ,अन्यथा माँ और शिशु के बिच की स्तनपान यात्रा जल्द ही ख़तम हो सकती है , जिसे हम वेबिनर में एक्सपर्ट से सीखेंगे | अगर लैच (latch) सही है तो और भी कई कारण हो सकते है,स्तन या निप्पल दर्द होने के |
जी बिलकुल किया जा सकता है,बल्कि हमारी आपको राय है की जो भी आपकी स्तनपान यात्रा में शामिल रहेंगे उन सभी के साथ आप इस वेबिनर को अटेंड कर सकते है, क्योंकी शिशु को स्तनपान कराते वक्त माँ का 'सपोर्ट सिस्टम' बोहोत मायने रखता है,ताकि वो आपकी सही तरीकेसे मदद कर पाए और आप समाज में फैले मिथकों से बच सके|
सबसे पहले हमे देखना होता है की माँ को सचमुच में दूध की कमी है (True Low Milk Supply) या सिर्फ माँ या घरवालो को लग रहा है की आप को दूध की कमी है (Perceived Low Milk Supply)|और एक्सपर्ट की राय से हम बिना किसी दवाई से नैसर्गिक रूप से दूध बढ़ाया भी जा सकता है| जिसे हम एक्सपर्ट से वेबिनार में जानेंगे|